बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस की अपील: घरों में ही मनाएं एकता और भाईचारे के प्रतीक का पर्व ईद - कोरोना गाइडलाइन का पालन

एसपी ने कहा कि इस वक्त पूरा विश्व काफी गंभीर परिस्थितियों में इस आपदा का सामना कर रहा है. ऐसे में हम सभी लोगों की जिम्मेवारी है कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मानवता की रक्षा के लिए अपनी भूमिका निभाएं.

dm
dm

By

Published : May 13, 2021, 5:37 PM IST

गोपालगंज: जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक और अनुमंडलाधिकारी ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान एसपी और एसडीएम ने कहा कि इस बार का ईद कोरोना संक्रमण के बीच हो रहा है, जिसे देखते हुए अपने घरों में ही पर्व मनाएं. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कई तरह के गाइडलाइन भी तैयार किये हैं.

पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार और एडीओ उपेंद्र पाल ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस इस गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए लगी हुई है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरे बिहार में एकता और भाईचारा का त्योहार ईद धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन कोरोना की वजह से सरकार के निर्देशानुसार सभी लोगों से अपील है कि आप अपने घरों में ही ईद मनाएं, अपने स्वजनों के साथ घर पर ही रहकर नमाज अदा करें और किसी भी रिश्तेदार के यहां न जाएं, साथ ही न किसी को अपने घर बुलाएं ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.

इसे भी पढ़ें: गोपालगंज : लॉकडाउन में नाच-गाना बंद होने पर किन्नरों ने जमकर किया बवाल

राष्ट्रहित में निभाएं अपनी भूमिका
उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि राष्ट्रहित में कोरोना के गाइडलाइंस का पालन करें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोविन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराते हुए वैक्सीन अवश्य लें. इस वक्त पूरा विश्व काफी गंभीर परिस्थितियों में इस आपदा का सामना कर रहा है. ऐसे में हम सभी लोगों की जिम्मेवारी है कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मानवता की रक्षा के लिए अपनी भूमिका निभाएं.

गाइडलाइन का अवश्य करें पालन- एसपी
फिलहाल गोपालगंज पुलिस ने 150 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है, जहां पुलिस बल के साथ दंडाधिकारीयों की तैनाती की जाएगी, ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे और लोग कोविड गाइडलाइंस का पालन करें. उन्होंने बताया कि जिले में लगभग ढाई लाख लोगों से जुर्माना वसूला गया है. 180 दुकानों को सील किया गया है और छह लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details