गोपालगंजः बिहार विधानसभा में पारित पुलिस अधिनियम बिल के खिलाफ सरकार पर विपक्ष हमलावर है. वहीं इस बिल बिहार विधानसभा के प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सभापति सह कुचायकोट विधानसभा के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने इसे जायज माना है. साथ ही विपक्ष पर अपनी भड़ास निकाली है.
यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बिहार को जोड़ने की तैयारी, अब दिल्ली पहुंचना होगा आसान
होली की दी शुभकामनाएं
दरअसल, नए पुलिस बिल को लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. विपक्ष ने नए पुलिस अधिनियम बिल के विरोध में मोर्चा खोल रखा है. विपक्ष का आरोप है कि नीतीश सरकार बिहार में पुलिस राज कायम करना चाहती है. लेकिन सत्ता पक्ष दलील दे रहा है कि नए पुलिस अधिनियम के बनने से विकास की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.
बेहतर लॉ एंड ऑर्डर कायम होगा. इसको लेकर आज अपने आवास पर कुचायकोट विधानसभा के विधायक, प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सभापति सह कुचायकोट विधानसभा के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, चुनाव के पूर्व हमने अपने क्षेत्र के जनता से जो भी वादा किया था, उसे पूरा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
जनता ने नीतीश कुमार को चुना
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व एनडीए सरकार सुशासन राज कायम करने और विकास की गति बढ़ाने में लगी है. लेकिन विपक्ष लागातार सरकार पर आक्रामक है. विधानसभा में विपक्ष आक्रामक है. विपक्षी को लग रहा है कि हम मुख्यमंत्री नहीं बने जिसके कारण आक्रामक रूप दिखा रहे हैं. जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुना है और आगे भी चुनेगी. उन्होंने पुलिस अधिनियम बिल पर विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका वाला हाल हो गया है. जब हम सही हैं तो कोई भी नियम और कानून बने, उससे क्या परेशानी हो सकती है.