बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: दियारा इलाके को मिलेगी कटाव से मुक्ति! गंडक के समानांतर बना पायलट चैनल खुला - बाढ़

दियारा इलाके में गंडक नदी के कटाव को रोकने के लिए सदर प्रखंड के मकसूदपुर से मझरिया गांव तक करीब चार किलोमीटर लंबा पायलट चैनल का निर्माण कार्य रविवार को पूरा कर लिया गया.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Jun 14, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 10:36 PM IST

गोपालगंज: जिले के सदर प्रखंड के मकसूदपुर गांव के नजदीक बाढ़ और कटाव को लेकर 2 महीने पहले शुरू हुए पायलट चैनल का काम रविवार को पूरा हो गया. दियारा इलाके में गंडक नदी के कटाव को रोकने के लिए मकसूदपुर से मझरिया गांव तक करीब चार किलोमीटर लंबा पायलट चैनल का निर्माण किया गया है. इसका विधिवत उद्घाटन सदर विधायक सुभाष सिंह और जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने फीता काटकर किया.

इस पायलट चैनल के बनने के कारण जिले के दो प्रखंड के दर्जनों गांव के लोग कटाव से मुक्ति पा सकेंगे. बता दें कि गोपालगंज बाढ़ प्रभावित इलाका रहा है. यहां के लोग बाढ़ और कटाव से काफी प्रभावित होते हैं. कटाव की वजह से कई गांव गंडक की गोद में समा गए हैं. वहीं कई ऐसे परिवार हैं, जो आज भी बांध पर आसरा लिए हुए है. हर वर्ष गंडक की धारा बढ़ने के कारण यहां के लोगों को कटाव की समस्या से जूझना पड़ता है. इसको देखते हुए भाजपा के सदर विधायक सुभाष सिंह द्वारा इस मामले को सदन में उठाया गया. इसके बाद इस योजना को पास कराकर 14 अप्रैल से इसकी शुरुआत की गई. कार्य को युद्धस्तर पर संचालित कर आज यह पायलट चैनल पूरा हो गया.

पेश है रिपोर्ट

नहीं झेलनी पड़ेगी बाढ़ की विभीषिका
लॉकडाउन के कारण कार्यों में कुछ देर हुई, लेकिन 2 महीने में यह कार्य पूरा हो चुका है. सदर विधायक सुभाष सिंह ने बताया कि यह योजना मंझरिया योजना के नाम से है. सदर और मांझा प्रखंड के दर्जनों गांव के लोग अब कटाव से मुक्ति पा सकेंगे. यह परियोजना गंडक नदी की धारा मोड़ने के लिए साढ़े सोलह करोड़ की लागत से साढ़े चार किलोमीटर तक निर्माण कराया गया है. वही गंडक नदी के समानान्तर बनाए गए पायलट चैनल के निर्माण से दियारा इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है. अब इन ग्रामीणों को कटाव जैसी विभीषिका का दंश नहीं झेलना पड़ेगा.

उद्घाटन करते सदर विधायक सुभाष सिंह
Last Updated : Jun 18, 2020, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details