बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, बच्चे की मौत, 31 घायल - गोपालगंज में एनएच 28 पर सड़क हादसा

सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है. वहीं, दो लोगों की हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

gopalganj
अस्पताल में घायल

By

Published : Feb 10, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 2:25 PM IST

गोपालगंजः मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव के पास एनएच 28 पर श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई. जिसमें सवार करीब 31 लोग बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जलाभिषेक करने जा रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार कुचायकोट गांव के करीब 70-80 लोग अरेराज शिवलिंग पर जलाभिषेक करने जा रहे थे. जब वह माझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव पहुंचे तो इसी बीच एक अन्य पिकअप ओवरटेक कर रहा था. इस दौरान एक साइकिल सवार सामने आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ने अपनी रफ्तार कम की और जैसे ही टर्न लिया वह जाकर सीधे डिवाइडर में टकरा गई.

अस्पताल में घायल

31 लोग बुरी तरह घायल
पिकअप में सवार 31 लोग बुरी तरह घायल हो गए. चारों ओर चीख-पुकार की आवाज गूंजने लगी. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है. वहीं, दो व्यक्ति की स्थिति नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ेंः कटिहारः जमीन विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली

दो घायल गोरखपुर रेफर
मामले की जानकारी मिलते ही सदर सीओ विजय कुमार और सदर अस्पताल के सिविल सर्जन नंदकिशोर सिंह ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. सिविल सर्जन नंदकिशोर सिंह ने बताया कि 31 व्यक्ति घायल हुए हैं. इसमें एक की मौत हो गई है. 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एक बच्चे की मौत
फिलहाल 5 डॉक्टरों की टीम अन्य जख्मी मरीजों का इलाज कर रही है. मृतक कुचायकोट गांव निवासी गुड्डू कुमार के 6 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार बताया जाता है. वहीं, अन्य घायलों में श्रद्धानन्द साह के पुत्र गुड्डू कुमार,कृष्णा चौहान के पत्नी सुमन देवी, जगदीश श्रीवास्तव के पुत्र सुनील श्रीवास्तव, सुनील के पत्नी नीलम देवी व पुत्र गोविंद कुमार समेत 31 लोग शामिल हैं.

Last Updated : Feb 10, 2020, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details