बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम - क्राईम न्यूज

परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. ये किसने और क्यों किया इसका पता नहीं है.

सड़क जाम

By

Published : Jun 13, 2019, 10:17 PM IST

गोपालगंज: जिले में अपराधियों का मनोबल आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला गोपालगंज जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर भोरे थाना क्षेत्र का है. जहां तीन अपाची बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने भोरे मीरगंज पथ पर स्थित खजुराहा के पास नवनिर्मित पेट्रोल पम्प के मालिक को गोली मार दी. इस गोलीबारी में पेट्रोल पंप मालिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

परिजनों का बयान

परिजनों ने की CBI जांच की मांग
दिन दहाड़े हुए इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल पंप मालिक को इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से गुस्साए लोगों ने मीरगंज भोरे पथ पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया. लोगों ने बदमाशों को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने और मामले की सीबीआई जांच की मांग की.

पेट्रोल पंप

बदमाशों ने पहले फोन कर पूछा लोकेशन
मृतक भोरे गांव निवासी स्व. रामप्रसाद सिंह के पुत्र रामाश्रय सिंह पेट्रोल पंप और कोल्डस्टोर का मालिक बताया जा रहा है. मृतक के एक पुत्र और 2 पुत्री हैं. इस संदर्भ में जब मृतक के परिजनों से बात की गई तो उनका कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. ये किसने और क्यों किया इसका पता नहीं है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक के पास बदमाशों ने पहले फोन कर लोकेशन पूछा. जिसपर उन्होंने कहा कि मैं पेट्रोल पम्प पर हूं. इसके बाद कुछ ही देर में तीन बाइक पर 6 लोग नकाब बांध कर पहुंच गए.

लोगों की भीड़

लाइसेंसी पिस्टल भी ले गए
बदमाशों को देख मृतक ने अपने लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर फायर करने की कोशिश की. इसी बीच बदमाशों ने दनादन लगभग पांच गोली दाग कर उसे मौत की नींद सुला दिया. जाते-जाते बदमाश मृतक का लाइसेंसी पिस्टल भी लेकर फरार हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. हलांकि इस मामले पर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details