गोपालगंज:जिले में हुई बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है. शहर के विभिन्न गलियों, मुहल्लों और मुख्य मार्ग पर बारिश के पानी से जमलजमाव हो गया है. जिससे आवगमन करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोग इसे प्रशासनिक निरंकुशता का नतीजा मान रहे हैं.
जलजमाव ने बढ़ी परेशानी
विभिन्न इलाकों में हुई बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है. बारिश ने नागरिकों को गर्मी से राहत दी है. लेकिन जलजमाव ने परेशानी बढ़ा दी है. अचानक आकाश में काले घने बादल छाए और तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई. थोड़ी ही देर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई. लोग यहां-वहां रूक गए और लगभग 20 मिनट तक जोरदार बारिश हुई.
सफाई व्यवस्था की खुली पोल
जब बारिश रुकी और लोग सड़कों पर निकले तो, नजारा पूरी तरह से बदल चुका था. नालियों का गंदा पानी और कचड़ा सड़कों पर बह रहा था. शहर के सभी प्रमुख सड़कों पर पानी जमा हो गया है. ऐसे में 20 मिनट की झमाझम बारिश से शहर की सफाई व्यवस्था की भी पोल खुल गई. जगह-जगह नालियों का कचरा-पॉलीथीन ही नजर आया.