बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व सरपंच के बेट की हत्या के विरोध में सड़क जाम, आगजनी कर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन - पूर्व सरपंच के बेट की हत्या के विरोध में सड़क जाम

gopalganj crime news : जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या से नाराज लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. हथुआ मोड़ के पास लोगों ने आगजनी कर रहे हंगामा कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में हत्या के खिलाफ सड़क जाम
गोपालगंज में हत्या के खिलाफ सड़क जाम

By

Published : Dec 13, 2021, 10:15 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले (Crime In Gopalganj) के मीरगंज थाना क्षेत्र के हथुआ मोड़ के पास पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या से (People ruckus Due To Murder ) आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम कर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटा है.

इसे भी पढ़ें : गोपालगंज में अपराधियों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर

दरअसल, रविवार के देर रात हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ मीरगंज मुख्य मार्ग स्थित राजेन्द्र प्रसाद हाई स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व सरपंच रूदल पंडित के बेटे प्रकाश कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घायल युवक को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल से पटना पीएमसीच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक के मौत के बाद परिजनों के बाद गुस्सा भड़क उठा और हथुआ मोड़ के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव निवासी पूर्व सरपंच रुदल पंडित के 25 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार मीरगंज स्थित अपने घर बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाये बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोककर पहले मोबाइल छीनने की कोशिश की. बदमाश जब इसमें विफल हो गये तो पीछा करते हुए डॉ. राजेंद्र कॉलेज के पास बदमाशों ने युवक को गोली मार दी (Miscreants Shot Young Man). गोली युवक के पेट में लगी, जिससे मौके पर ही वह गिरकर बेहोश हो गया. इधर बाइक सवार युवक को मरा समझकर अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलने पर हथुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल से पटना पीएमसीच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, इस आपराधिक वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. घटना की सूचना मिलने पर हथुआ और मीरगंज थाने की पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें:पटना सिटी में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details