बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज से गैस रिसाव के दौरान अगलगी में दंपती समेत 4 की मौत, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल - road jam in gopalganj

गोपालगंज में गैस रिसाव के कारण आग लग गई. इसमें झुलस कर तीन लोगों की मौत हो गई. इसके विरोध में स्थानीय लोगों सड़क जाम (Road Jam in Gopalganj) कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में आग से मौत के बाद सड़क जाम
गोपालगंज में आग से मौत के बाद सड़क जाम

By

Published : Oct 13, 2022, 9:16 AM IST

Updated : Oct 13, 2022, 1:03 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में गैस रिसाव से आग लगने से (Fire in Gopalganj Due to Gas Leak) झुलसकर दंपत्ति समेत चार लोगों की मौत हो गई. इस घटना के विरोध में गुरुवार को आक्रोशित परिजनों ने मृतकों के शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. परिजन उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलने के बाद सदर बीडीओ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर शांत कराया. इसके बाद जाम हटाया गया.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंज: खाना बनाने के दौरान आग लगने से महिला झुलसी, गोरखपुर रेफर

गोपालगंज में गैस लीक से लगी ती आग: दरअसल, 2 अक्टूबर को जिले के जादोपुर शुकुल गांव निवासी ओम प्रकाश बरनवाल के घर में सुबह खाना बनाने के दौरान रेगुलेटर को खुला छोड़ दिया गया था. इस दौरान सिलेंडर से गैस रिसाव करने के बाद अचानक आग लग गई. जिसके बाद सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. आग की चपेट में आने से दुर्गावती देवी, उनकी बहू रूबी देवी, ओम प्रकाश बरनवाल और रानी कुमारी झुलस गई. सभी झुलसे लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने दुर्गावती देवी को मृत घोषित कर दिया.

आग से झुलसे चार लोगों की एक-एक कर हो गई मौतःजादोपुर गांव में गैस सिलेंडर में हुए रिसाव के कारण हुए ब्लास्ट मामले में मासूम, सास, बहू सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. हादसे के तुरंत बाद सभी को सदर अस्‍पताल ले जाया गया, जहां एक एक कर सभी लोगों की मौत हो गई. मौत होने के बाद आक्रोशित लोगों ने आज जादोपुर बाजार को बन्द कर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही आगजनी कर आवागमन बाधित किया. मौके पर पहुंची पुलिस व सदर बीडीओ ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर आश्वासन देकर मामला शांत कराया और जाम को खाली कराया.

Last Updated : Oct 13, 2022, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details