बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: जिलेवासियों को जल्द मिलेगी पार्किंग जोन की सुविधा, DM ने दिए आदेश - Parking zone facilities

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों के कार्यों तथा विकास योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उन्होंने सदर व हथुआ अनुमंडल पदाधिकारियों को शहर को वाहन पार्किंग जोन व नो पार्किंग जोन का स्थल चिह्नित करने का निर्देश दिया.

gopalganj
गोपालगंज जिले के लोगों को जल्द मिलेगी पार्किंग जोन की सुविधा

By

Published : Jan 15, 2021, 6:28 PM IST

गोपालगंज: जिले के विभिन्न भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने जिले के लोगों के लिए पार्किंग जोन बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए उन्होंने अपने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर कई निर्देश दिए हैं.

जिलेवासियों को जल्द मिलेगी पार्किंग जोन की सुविधा
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों के कार्यों तथा विकास योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उन्होंने सदर व हथुआ अनुमंडल पदाधिकारियों को शहर में वाहन पार्किंग जोन और नो पार्किंग जोन का स्थल चिह्नित करने का निर्देश दिया, साथ ही प्रमुख लोगों को बुलाकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया.

गली-नली और नल-जल योजना को जल्द पूरा करने का आदेश
बैठक में डीएम ने नगर निकायों के ईओ को अपने वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर अपने-अपने वार्डों को अच्छा बनाने और महीने में पुरस्कृत करने का भी निर्देश दिया गया. घंटों चली बैठक में डीएम ने गली-नली और नल-जल की अपूर्ण योजनाओं को हर हाल में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने तथा सभी बीडीओ को पंचायत चुनाव की तैयारी में सभी कार्य समय से पूरा करने का निर्देश दिया.

दाखिल खारिज के लंबित मामले निष्पादित करने के आदेश
उन्होंने अधिकारियों को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं, आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक व अतिरिक्त प्राथमिक केंद्रों व स्कूलों की नियमित तौर पर जांच करने का निर्देश देते हुए स्कूलों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा. इसके अलावा दाखिल खारिज के लंबित मामले निष्पादित करने का भी निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details