गोपालगंज: जिले में बढ़ रही ठंड से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. ठंड की वजह से शहर के सड़कों पर इक्का दुक्का लोग नजर आ रहे हैं. अधिकांश लोग अपने घरों में रहना ही उचित समझ रहे हैं. वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. इस ठंड से निजात पाने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई हवा-हवाई साबित हो रही है.
जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
जिले में बढ़ती ठंड के कारण यातायात के साथ ही जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. घना कोहरा किसानों के फसलों के लिए भी मुसीबत बन सकती है. सुबह घना कोहरा पूरी तरह छाया रहा. पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में धुंध का प्रकोप है. हर तरफ छाए कोहरे से किसी भी चीजों को नजदीक से भी स्पष्ट देख पाना काफी मुश्किल हो रहा है.