गोपालगंज: कोरोना काल मे बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने चुनावी गाइडलाइंस तैयार किया है. लेकिन गोपालगंज जिले के ग्रामीण इलाकों के लोगों को चुनाव आयोग के तरफ से निर्गत गाइडलाइंस की जानकारी नहीं है. इस चुनाव को लेकर लोगों अपनी बात रखी.
कोरोना काल में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के महज कुछ ही महीने बचे हैं. चुनाव आयोग के तरफ से चुनाव को लेकर हरी झंडी दे दी गई है. साथ ही एक गाइडलाइंस भी जारी किया है. इस गाइडलाइंस की जानकारी को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने सदर प्रखंड के तिरबिरवा गांव के लोगों से बातचीत की. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि विधानसभा के चुनाव के बारे में तो जानकारी है. लेकिन इस महामारी के बीच हम मतदान करने कैसे करेंगे? इसको लेकर अभी तक नहीं प्रशासन के तरफ से कोई जानकारी दी गई है और न ही किसी माध्यम से कुछ जानकारी मिली है.