गोपालगंज :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार अभियान (CM Nitish Samaj Sudhar Abhiyan) पर हैं. यात्रा के दूसरे दिन वे गोपालगंज में हैं. यहां वे गोपालगंज, छपरा, सिवान के विकास योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही यहां पर चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली. वहीं, इस दौरान मिंज स्टेडियम में पहुंचे मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी फरियाद सुनाने की चाहत रखने वाले फरियादियों को (People could Not Get Complaint From CM Nitish) मिलने की इजाजत नहीं मिल सकी.
इसे भी पढ़ें : समाज सुधार यात्रा: गोपालगंज में बोले CM नीतीश- 'शराबकांड याद है न.. पियोगे तो मर जाओगे'
इस दौरान शहर के विभिन्न्न चौक चौराहों के अलावे शहर के एंट्री प्वाइंट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. इस दौरान सीएम से मिलकर अपनी फरियाद सुनाने वाले फरियादियों को सीएम के प्रोटोकॉल का हवाला देकर रोक दिया गया. जिससे ये फरियादी में मायूसी के साथ- साथ आक्रोश भी दिखा.
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाज सुधार अभियान के तहत गोपालगंज में हैं. इस दौरान शहर के जगह जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई. साथ ही शहर के एंट्री पॉइंट के अलावे चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई ताकि सीएम के आगमन के दौरान कोई चूक ना हो सके. अधिकारियों व कर्मचारियों की भागमभाग की स्थिति बनी रही. हर कोई अपने ड्यूटी पर तैनात था. चारों ओर आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही.