गोपालगंजः जिले में कुचायकोट के थानेदार द्वारा रात के अंधेरे में शराब तस्करी का खेल खेला जाता था. जिस पर अधिकारियों ने कार्रवाई कर 6 लोगों को जेल भेज दिया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराब बंदी को लेकर चाहे जितने भी कानून बना लें, लेकिन उनके कानून कभी सफल साबित नही होते.
गोपालगंज: शराब तस्करी के आरोप में सब इंसपेक्टर समेत 6 गिरफ्तार, थानेदार फरार - शराब तस्करी
गोपालगंज जिले में कुचायकोट के थानेदार द्वारा रात के अंधेरे में शराब तस्करी का खेल खेला जाता था. जिस पर अधिकारियों ने कार्रवाई कर 6 लोगों को जेल भेज दिया.
शराब के कारोबार का सिलसिला थमता ही नही
पिछले साल वैकुण्ठपुर थानेदार थाना से शराब का कारोबार करते हुए पकड़े गए थे. जिस पर कार्रवाई भी हुई. इन सब के बावजूद यह सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा था. इसी बीच एक ताजा मामला फिर सामने आया है. जहां कुचायकोट के थानेदार रितेश कुमार द्वारा शराब की तस्करी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इसके बाद अधिकारियों ने इसकी जांच की. जांच में शराब की तस्करी का मामला सही पाते हुए, थानेदार समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज किया.
मामले की जांच एसडीपीओ नरेश पासवान ने की
इस मामले में सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके आधार पर जांच की गई तो मामला सही पाया गया. मामले में थानेदार रितेश कुमार, सब इन्स्पेक्टर अशोक कुमार यादव, चौकीदार मुन्ना कुमार राय व थानेदार के प्राइवेट सूत्रधार आशीष सिंह, बाबू सिंह व सोनू सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. जबकि थानेदार अभी फरार चल रहे हैं. सब इंस्पेक्टर और चौकीदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.