गोपालगंज:जिले के मोहम्मदपुर प्रखण्ड स्थित मोहम्मदपुर गांव में बाढ़ के पानी से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गांव के बहुत से लोग ऊंची जगह पर शरण लेने चले गए हैं. वहीं, कुछ लोग बाढ़ के कारण गांव से बाहर नहीं जा सके. ये सभी बाढ़ के बीच गांव में फंस गए हैं. इन लोगों की कोई खोज-खबर नहीं ली जा रही है. ये लोग दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं.
बाढ़ का दंश झेलने को मजबूर हैं गोपालगंज के लोग, भूखे-प्यासे काट रहे जिंदगी - gopalganj flood
बाढ़ के कारण ग्रामीण इलाकों में फंसे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ये सभी लोग कई दिनों से भूखे हैं. इन लोगों ने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
इस बाढ़ के दौरान मचान बनाकर एक रहने वाले एक बाढ़ पीड़ित ने बताया कि उसके घर वाले सभी बाढ़ के कारण ऊंचे स्थान पर शरण लिए हुए हैं. लेकिन वो यहीं फंस गया. किसी तरह से पानी के ऊपर मचान पर रहने को विवश है. 2 दिनों से भुखे-प्यासे हैं. कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि मदद के लिए नहीं आ रहे हैं.
खोज-खबर लेने के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद
इसके अलावा गांव के बाढ़ पीड़ित लोगों ने बताया कि बाढ़ आने के बाद घर में रखे सारे अनाज भींग गए. खाने को लेकर काफी परेशानी हो रही है. कई दिनों से इस पानी के बीच रहने को विवश हैं. वहीं, मुखिया, सरपंच या विधायक भी हम सबों का हाल-चाल लेने तक नहीं आया है. लोगों ने गांव वालों के बारे में जानकारी लेने या उनकी समस्या सुनने के लिए ईटीवी भारत की टीम को बधाई दिया. लोगों ने जिला प्रशासन और सरकार से मदद की अपील की.