गोपालगंज:कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन पूरी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रहा है. लॉकडाउन के लागू होने के बाद कई समस्याएं भी उत्पन्न हो गई. लोगों पुलिस सख्ती के भय से राशन का समान भी नहीं ले पा रहे है. हालांकि, प्रशासन ने जरूरी कार्यों के लिए लोगों को छूट दी है. बावजूद जो भी लोग किसी कारणवश घर से नहीं निकल पा रहे है. उन सभी लोगों के लिए जिला प्रशासन ने एक पहल शुरू की. दरअसल, जरूरी सामान के विक्रताओं को एक पास जारी किया जा रहा है. ऐसे में फल-सब्जी विक्रेता. मोहल्ले में घूम-घूम कर तय समय सीमा तक फल और सब्जी बेच सकेंगे.
'दुकानदारों से लिया जा रहा आवेदन'
लोगों के घरों तक जरूरी सामान पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है. लोगों के घर तक जरूरी सामान पहुंचाने के लिए इच्छुक फल, सब्जी और राशन विक्रताओं से आवेदन लिया जा रहा है. आवेदन का कर्य पूरा होने के बाद ऐसे लोगों को एक पास निर्गत किया जाएगा. पास मिलने के बाद वे लोग जरूरत के सामान मंगवाने वाले लोगों के घरों तक सामान पहुंचाएगें. इस दौरान सड़क मार्ग पर आनेजाने के दौरान जिला पुलिस पास देखने के बाद समान पहुचाने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी.