गोपालगंज में चुनावी तैयारियां तेज, पारा मिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च - बिहार विधानसभा चुनाव 2020
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं चुनाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन और फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. इसी क्रम में जिले में भी पारा मिल्ट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला है
गोपालगंज: जिले में अगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शान्तिपूर्ण मतदान को लेकर पारा मिल्ट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला है. यह फ्लैग मार्च सदर एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में विभिन्न मार्गों पर निकाला गया.
फ्लैग मार्च का आयोजन
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिन ही शेष रह गए है. ऐसे में प्रशासन के माध्यम से शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिए और असामाजिक तत्वों में भय का महौल कायम करने के लिए पारा मिल्ट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला है. यह फ्लैग मार्च नगर थाने से शुरू होकर शहर के मौनिया चौक, कचहरी रोड, पोस्ट ऑफिस चौक, सिनेमा रोड, जंगलिया मोड़, अंबेडकर चौक, पुरानी चौक, दरगाह रोड, स्टेशन रोड, बंजारी रोड और जादोपुर रोड समेत अन्य चौक-चौराहों से होकर गुजरा.