बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में चुनावी तैयारियां तेज, पारा मिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं चुनाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन और फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. इसी क्रम में जिले में भी पारा मिल्ट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला है

para military force takes out flag march regarding assembly election 2020
फ्लैग मार्च का आयोजन

By

Published : Oct 6, 2020, 2:30 PM IST

गोपालगंज: जिले में अगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शान्तिपूर्ण मतदान को लेकर पारा मिल्ट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला है. यह फ्लैग मार्च सदर एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में विभिन्न मार्गों पर निकाला गया.
फ्लैग मार्च का आयोजन
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिन ही शेष रह गए है. ऐसे में प्रशासन के माध्यम से शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिए और असामाजिक तत्वों में भय का महौल कायम करने के लिए पारा मिल्ट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला है. यह फ्लैग मार्च नगर थाने से शुरू होकर शहर के मौनिया चौक, कचहरी रोड, पोस्ट ऑफिस चौक, सिनेमा रोड, जंगलिया मोड़, अंबेडकर चौक, पुरानी चौक, दरगाह रोड, स्टेशन रोड, बंजारी रोड और जादोपुर रोड समेत अन्य चौक-चौराहों से होकर गुजरा.

फ्लैग मार्च का आयोजन
पुलिस अलर्टइस फ्लैग मार्च में सदर एसडीपीओ के साथ नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय भी मौके पर मौजूद रहें. उन्होंने बताया कि अगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस की टीम तैयार है. चुनाव को लेकर कही भी किसी प्रकार का विवाद न हो, इसके लिए पुलिस की टीम काफी अलर्ट है. एहतियात के तौर पर पूर्व में ही काफी मात्रा में फोर्स को बुला लिया गया है. चुनाव के मद्देनजर जिले में सीआईएसएफ (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल), रैप और सैप के जवान पहले से मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details