बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: ठेकेदार के परिवार से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, आरोपियों को फांसी देने की मांग - पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि वह बिहार में एस्टीमेट घोटाले की जांच करने की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एस्टीमेट घोटाला से बड़ा कोई घोटाला नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी डीजी से बात हुई है. अपराधी को पाताल से भी खोज कर निकाला जाएगा.

ठेकेदार के परिवार से मिलने पहुंचे पप्पू यादव

By

Published : Sep 6, 2019, 9:34 PM IST

गोपालगंज: जाप संरक्षक पप्पू यादव जिले में हुए ठेकेदार हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने मृतक के भाई शिव शंकर सिंह और पुत्र राणा प्रताप सिंह से मुलाकात की. परिवार वालों से मिलकर उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली. साथ ही उनके साथ हमेशा खड़े रहने का आश्वासन भी दिया.

ठेकेदार के परिवार से मिलने पहुंचे पप्पू यादव

बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि वह बिहार में एस्टीमेट घोटाले की जांच करने की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एस्टीमेट घोटाले से बड़ा कोई घोटाला नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी डीजी से बात हुई है. अपराधी को पाताल से भी खोज कर निकाला जाएगा.

7 सितंबर को धरना देगी पार्टी
पप्पू यादव ने कहा कि 7 सितंबर को उनकी पार्टी बिहार में बढ़ रही हत्याओं, लूटपाट और गोलीबारी की घटनाओं को लेकर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द ठेकेदार हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की है.

पप्पू यादव

आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए- पप्पू यादव
जाप संरक्षक ने इस मामले में केवल इंजीनियर की गलती ही नहीं बल्कि ऊपर से नीचे रैंक तक के अधिकारियों के मिली-भगत की बात कही है. उन्होंने कहा कि पैसे के लिए टॉर्चर करने से ज्यादा जघन्य अपराध कुछ नहीं है. पप्पू यादव ने अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ स्पीडी ट्रायल और फिर फांसी की सजा की भी मांग की है.

पुलिसिया कार्रवाई से परिवार संतुष्ट
वहीं, मृतक रामशंकर सिंह के भाई शिवशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस अपना काम कर रही रही. गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी और कुर्की कर रही है. उम्मीद है जल्द अपराधी पकड़े जाऐंगे. उन्होंने पुलिस पर भरोसा जताया है.

पप्पू यादव का बयान

क्या है मामला?
गौरतलब है कि जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता के घर ठेकेदार रमाशंकर सिंह की जलकर मौत हुई थी, जिसमें विभाग के मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह, अधीक्षण अभियंता जितेंद्र प्रसाद सिंह और कार्यपालक अभियंता सतेन्द्र सिंह का नाम आया था. ठेकेदार की मौत के बाद से तीनों अभियंता अबतक फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details