बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज ट्रिपल मर्डर कांड में परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, बोले-खीरा-ककड़ी की तरह बिहार में हो रहा मर्डर

जाप प्रमुख पप्पू यादव बहुचर्चित राजद नेता परिजन हत्या कांड में उनके परिजनों से मिलने हथुआ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि मर्डर अब बिहार की नियति बन गई है. अब बिहार में मर्डर तो खीरा-ककड़ी की तरह हो गया है.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Jul 8, 2020, 10:41 AM IST

गोपालगंजः बहुचर्चित राजद नेता हत्या कांड में उनके परिजनों से मिलने जाप प्रमुख पप्पू यादव हथुआ पहुंचे. जहां उन्होंने जे पी यादव के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बिहार में मर्डर अब खीरा-ककड़ी की तरह हो गया है.

'बिहार अब रेपिस्ट बिहार बन गया'
दरअसल, कुछ दिनों पहले राजद नेता जे पी यादव के मां-बाप और उनके भाई की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद यह हत्याकांड सुर्खियों में रहा. राजद नेता के परिजनों से मिलने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार अब रेपिस्ट बिहार बन गया है. एक दिन में छह दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'मर्डर अब बिहार की बन गई है नियति'
पप्पू यादव ने हत्या के तरीकों का जिक्र करते हुए कहा कि एक ही तरह के कारतूस और एक ही तरीके के एके 47 और एक ही गैंग के माफियाओं की ओर से हत्याएं की जा रही है. पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि मर्डर अब बिहार की नियति बन गई है. उन्हें 15 साल का सुशासन खूब याद रहता है. वहीं उन्होंने कहा कि जो लालू यादव के सरकार में खीरा चोर थे, बकरी चोर थे, वो सुशासन की सरकार में माफिया हो गए हैं.

'बिना दाग छवि वालों को दीजिए टिकट'

जाप प्रमुख ने सिवान का जिक्र करते हुए कहा कि शहाबुद्दीन कभी इनके लिए अपराधी थे और उनके शूटर अजय सिंह अब गांधी जी हो गए हैं. साथ ही उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों में अगर नैतिकता है, तो बिना किसी अपराधी ठेकेदार और माफियाओं को टिकट दिए विधानसभा में अपनी गिनती बताएं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए लोगों से वोट नहीं मांगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details