बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: सारण तटबंध में अचानक हुए रिसाव से ग्रामीणों में अफरा-तफरी, बांध बचाने में जुटे लोग - ग्रामीणों में अफरा तफरी का महौल

लगातार हो रही बारिश और गंडक के बढ़ते जलस्तर के कारण बांधों पर नदी ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है. मांझा प्रखण्ड के भैंसही गांव के पास सारण तटबन्ध में अचानक रिसाव होने लगा है. जिस कारण ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल है.

Gopalganj
Gopalganj

By

Published : Jul 16, 2020, 10:42 PM IST

गोपालगंज: जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक नदी उफान पर है. इससे मांझा प्रखण्ड के भैंसही गांव के पास सारण तटबंध में अचानक रिसाव होने लगा है. जिस कारण ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल है. रिसाव को देखते हुए प्रशासन के साथ स्थानीय लोग पूरी मुस्तैदी के साथ बांध को बचाने की कोशिश में लग गए हैं. वहीं जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंच चुकी है.

सारण तटबन्ध में हो रहा रिसाव

ग्रामीणों की बढ़ रही चिंता
लगातार हो रही बारिश और गंडक के बढ़ते जलस्तर के कारण बांधों पर नदी ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है. जिसके कारण सारण तटबंध में कई जगह पानी की तेज धारा अपना निशाना बना रही है. इससे बांध कमजोर होता जा रहा है. ताजा मामला भैंसही गांव के पास का है, जहां सारण तटबन्ध के नीचे तेजी से रिसाव होने लगा है. जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ने लगी है.

पेश है रिपोर्ट

ग्रामीणों में आक्रोश
बांध में हो रहे रिसाव को देखते हुए स्थानीय लोग बांध को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीण बोरी में मिट्टी भरकर रिसाव के जगह डाल कर उसे बंद कर रहे है. वहीं जिला प्रशासन के देर से पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन अगर तत्परता दिखाता तो इस रिसाव पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details