बिहार

bihar

By

Published : Nov 21, 2022, 5:51 PM IST

ETV Bharat / state

चिटफंड कंपनी ने की सैकड़ों लोगों के साथ चीटिंग: करोड़ों रुपए ठगकर हुई फरार, निवेशकों ने लगाई गुहार

गोपालगंज में मुनाफा देने के नाम पर पीएसीएल चिट फंड कंपनी (PACL chit fund Company) ने सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. ठगी के शिकार हुए लोगों ने गोपालगंज जिला समाहरणालय परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा है.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/21-November-2022/bh-gpj-04-pacl-bh10067_21112022160741_2111f_1669027061_570.jpg
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/21-November-2022/bh-gpj-04-pacl-bh10067_21112022160741_2111f_1669027061_570.jpg

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में मुनाफा देने और ऋण मुहैया कराने के नाम परचिटफंड कंपनी ने सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार (PACL chit fund Company Exposed In Gopalganj) बनाया है. जिला समाहरणालय परिसर में पीएसीएल चिटफंड कंपनी में जमा पैसे को दिलाए जाने की मांग को लेकर दर्जनों जमाकर्ता जिलाधिकारी से मिलने पहुंच गए. इस दौरान जमाकर्ताओ द्वारा अपने हाथों में कागजात दिखाते हुए अपनी बात रखी. साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा है.

यह भी पढ़ेंःजमुई: चिटफंड कंपनी ने सैकड़ों महिलाओं को बनाया ठगी का शिकार

मुनाफा देने के नाम पर बनाया ठगी का शिकार:दरअसल अधिक मुनाफा के चक्कर में थोड़ी लालच में आकर भोली-भाली जनता अपने खून पसीने से कमाई हुई धनराशि को पीएसीएल में जमा कर दिया. कुछ दिनों तक तो यह कंपनियां समय-समय पर पैसे वापस करती रहीं, लेकिन अचानक लोगों का गाढ़ी कमाई लेकर भाग खड़ी हुईं. तब से अब तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों के जमकर्ता दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. लेकिन इंसाफ मिलता नजर नहीं आ रहा है.

पीड़ितों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन:आज कलेक्ट्रेट परिसर में जमाकर्ताओं ने एकत्रित होकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी जमा पूंजी दिलाए जाने की मांग रखी है. कलेक्ट्रेट परिसर में ठगी के विरोध में पीएसीएल चिटफंड कंपनी के एकत्रित हुए जमाकर्ता ने कहा कि कम्पनी द्वारा भारी मुनाफा देने के नाम पर आरडी और एफडी करवाई गई थी, लेकिन अचानक कम्पनी भाग गई. जिससे जिले के सैकड़ों लोगों का पैसा फंस गया.

बच्चो की पढ़ाई में हो रही समस्या:पीड़ितों ने कहा कि चिटफंड कंपनी पीएसीएल द्वारा लोगों की गाढ़ी कमाई लेकर भागने के बाद पिछले 2 फरवरी 2016 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा 6 माह के अंदर निवेशकों को पैसा लौटाने का आदेश दिया था. बावजूद आज तक पैसा नहीं मिल सका है. जिससे लोगों द्वारा लगाई गई करोड़ों की राशि अब तक नहीं मिल सकी है, जिसको लेकर निवेशकों की समस्या बढ़ती जा रही है. वहीं कई ऐसे लोग हैं जिन्हें बेटी की शादी, बच्चों की पढ़ाई में समस्या होने लगी है.

इसे भी पढ़ें- मोतिहारी :137 करोड़ की ठगी का आरोपी निर्भय यादव गिरफ्तार, 60 हजार महिलाओं को लगाया था चूना

ABOUT THE AUTHOR

...view details