गोपालगंज:जिले के कुचायकोट प्रखंड के 5 पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन था. नामांकन करने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी. विभिन्न पंचायतों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरने के लिए अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए अपने समर्थकों के साथ पहुंचे.
जिले में 23 पैक्सों के लिए 15 फरवरी को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के लिए काफी गहमा-गहमी देखने को मिली. कुचायकोट प्रखंड के 5 पंचायत (जलालपुर, सिसवा, बंगाल खाड़, बड़हरा और सासामुसा) में पैक्स चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए 30 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया जारी है, मंगलवार को अंतिम दिन था.
घोड़े पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे विजय राय
जलालपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी विजय कुमार राय अनोखे अंदाज में नामांकन करने पहुंचे. घोड़े पर सवार होकर आए विजय कुमार मौके पर मौजूद लोगों के आकर्षक का केंद्र बन गए.
नामांकन करने आए प्रत्याशी यह भी पढ़ें-'नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाये रखने के लिए अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पाये'
सिसवा पंचायत से अनिल पांडेय, मिथलेश कुमार राय और सासामुसा पंचायत से परमेंद्र यादव ने नामांकन किया. इस दौरान नामांकन करने पहुंचे सासामुसा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष परमेंद्र यादव निर्विरोध चुनाव जीत गए. इनके खिलाफ किसी प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया. गौरतलब है कि अध्यक्ष पद के लिए 15 और कार्यकारिणी पद के लिए 40 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.