गोपालगंज :बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल में लापरवाही का एक मामला सामने आया है. यहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती सांस के मरीज को ऑक्सीजन की पाइप तो लगा दी गई थी, लेकिन ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दी गई. इसके बाद मरीज कुछ देर के लिए परेशान हो गया. बाद में स्वास्थ्य कर्मियों ने आनन फानन में ऑक्सीजन की सप्लाई चालू की गई.
ये भी पढ़ें : Gopalganj Sadar Hospital: बीमार युवक को छोड़कर चला गया, उसके शरीर से आ रही दुर्गंध से अन्य मरीज परेशान
सदर अस्पताल में अक्सर होती है लापरवाही : यहां अक्सर इलाज कराने आने वाले मरीजों की उचित देखभाल में लापरवाही का मामला सामने आते रहता है. इससे मरीजों को कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है. ताजा मामले की बात करें तो सदर प्रखंड के शुक्लवा गांव निवासी मिश्री साह के बेटे को पिछले कुछ दिनों से सांस की समस्या उत्पन्न हो गई थी. उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. स्थिति बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल पहुंचने के बाद उसका इलाज शुरू हुआ, लेकिन कुछ देर ऑक्सिजन देने के बाद ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर दी गई.