गोपालगंजः सदर अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन पाइप फटने से मरीजों की सांस अटक गई. चारों ओर दहशत का माहौल कायम हो गया. वहीं क्रिटिकल मरीजों की स्थिति देखते ही देखते गंभीर होने लगी. स्थिति बिगड़ता देख लोगों ने हो-हंगामा किया. बाद में अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन की वैकल्पिक व्यवस्था की. सभी मरीजों को सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन दिया गया.
यह भी पढ़ें- मौसमी ने सकारात्मक रहकर दी कोरोना को मात, ऑक्सीजन लेवल पहुंच गया था 70
आठ मरीज हुए परेशान
दरअसल, कोरोना महामारी में मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि को देखते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा विभिन्न जगह मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. वही ट्रॉमा सेंटर में भी मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. ऑक्सीजन पाइप फटने से ट्रॉमा सेंटर में मौजूद 8 मरीजों की हालत बिगड़ने लगी थी. वहां तीन क्रिटिकल मरीज थे, जिनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई.