गोपालगंज:बिहार में कभी पुल तो कभी रेल इंजन की चोरी हो जाती है. लेकिन इस बार चोरों ने गजब ढा दिया. गोपालगंज सदर अस्पताल से चोर ऑक्सीजन की पाइप ही काट ले गए. गनीमत रही कोई भी मरीज वेंटिलेंटर पर नहीं था, वरना कयामत आ जाती.चोरों ने पाइप काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया है. ऑक्सीजन पाइप के चोरी होने से इमरजेंसी वार्ड समेत 105 बेडों पर ऑक्सीजन सप्लाई ठप हो गयी है.
यह भी पढ़ें:सफाईकर्मी ने ही SBI के लॉकर से सोने को किया था खाली, लिपि सिंह ने SIT बनाकर किया खुलासा
चोरी की घटना से अस्पताल प्रबंधन के उड़े होश : दरअसल,बिहार के गोपालगंज जिले में चोरों के एक गिरोह ने सदर अस्पताल को ही निशाना बना लिया. यहां चोरों ने ऑक्सीजन प्लांट के पास बिछी गैस पाइप को काटकर चोरी कर लिया और फरार (oxygen gas pipe theft In Gopalganj) हो गए. जब इस चोरी का खुलासा हुआ तो अस्पताल प्रबंधन के होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन प्लांट की कॉपर पाइप बेहद महंगी होती है.
मॉडल अस्पताल का दर्जा प्राप्त:बता दें कि गोपालगंजसदर अस्पताल को मॉडल सदर अस्पताल का दर्जा प्राप्त है और आईएसओ से प्रमाणित भी है. बावजूद यह अस्पताल हमेशा ही सुर्खियों में रहा है. ऑक्सीजन गैस पाइप चोरी के कारण दो दिनों से अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा है. अस्पताल में ऐसे कई मरीज हैं, जिनको ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है. अस्पताल की सुरक्षा के लिए 30 रिटायर्ड फौजियों को तैनात किया गया है. फिर भी अस्पताल से चोर ऑक्सीजन पाइप गैस काटकर ले गए.
यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में बैंक लूटः फायरिंग करते हुए भाग रहे दो लुटेरों को लोगों ने पकड़ा, कर दी धुनाई
चोरी का मामले दबाने में जुटा प्रबंधन:सूत्रों की माने तो इस चोरी में अस्पताल प्रबंधन से जुड़ा कोई व्यक्ति का भी हाथ हो सकता है. अस्पताल प्रबंधन भी चोरी का यह मामला दबाने में जुटा है. कोई भी अधिकारी स्पष्ट रूप से कुछ कहने से परहेज कर रहा है. अभी तक इस मामले को लेकर कोई जांच टीम का गठन नहीं किया गया है. जब इस मामले को लेकर अस्पताल के उपाधीक्षक एसके गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने पूरे मामले से कन्नी काट लिया और कहा कि "चोरी हुई है तो क्या हमलोग जवाब देंगे".
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP