बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ओवैसी की पार्टी ने मारी उपचुनाव में इंट्री, चुनाव बना रोचक - Owaisi party entered the by election in bihar

बिहार (Bihar By Election 2022) में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी भी एंट्री मार चुकी है. गौरतलब है कि दोनों सीटों पर 9 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है. पढ़ें पूरी खबर....

Breaking News

By

Published : Oct 12, 2022, 11:10 PM IST

गोपालगंज: बिहार में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 2 सीटों के लिए उपचुनाव (Bihar Assembly By Election 2022) होने वाला है. जिसके लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत लगा रही है. इसी कड़ी में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने भी उपचुनाव में एंट्री मारकर चुनाव रोचक बना दिया है.

ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा उपचुनाव 2022: छोटी पार्टियों का दो-दो हाथ नहीं करना भविष्य की सियासत!

गोपालगंज में उतारा उम्मीदवार:बिहार विधानसभा उपचुनाव में अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम ने भी इंट्री मार दी है. गोपालगंज क्षेत्र से विधानसभा 101 के लिए होने वाले उप चुनाव में पार्टी ने सदर प्रखंड के चौराव पंचायत के पूर्व मुखिया और मदरसा इस्लामिया के सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया पर भरोसा जताते हुए टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. वो 14 अक्टूबर को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे.


3 नवंबर को होगा उपचुनाव:बिहार में 3 नवंबर को उपचुनाव होनेवाला है. जिसमें भाजपा, राजद और बसपा जेसी पार्टियां एक दूसरे को कड़ी चुनोती दे रहे हैं. लेकिन इस मुलाबले में अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की भी इंट्री हो गयी है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) मौजूदा महागठबंधन प्रत्याशी के लिए वोट बैंक में सेंध मार सकती है.

मुखिया रह चुके हैं ओवैसी के उम्मीदवार:अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया चौराव पंचायत के मुखिया रह चुके हैं. वहीं ओवैसी के उम्मीदवार स्वच्छ भारत मिशन में डीएम राहुल कुमार के द्वारा सम्मानित किए हुए हैं. उन्होंने 2020 विधानसभा 101 से चुनाव में जन संघर्ष दल से चुनाव लड़े थे जिसमें 22 प्रत्याशियों में पांच हजार के करीब वोट लाकर वो चौथे नंबर के प्रत्याशी बने थे. बताया जा रहा है कि अल्पसंख्यकों में उनकी खास पकड़ हैं. वहीं दानिश ट्रेवल के नाम से यूपी-बिहार में उनकी बसें चलती है.

"अंतिम दिन 14 अक्टूबर को नामांकन पर्चा दाखिल किया जाएगा. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कई नेता के आने की संभावना है".-अनस सलाम, अब्दुल सलाम का बेटा

ये भी पढ़ें-मोकामा विधानसभा उपचुनावः बाहुबलियों की पत्नियों ने मुकाबले को बनाया दिलचस्प

ABOUT THE AUTHOR

...view details