बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: दिव्यांग जांच शिविर में 100 से ज्यादा लोगों की जांच, 15 दिन में मिलेगा प्रमाण पत्र - गोपालगंज सदर अस्पताल

सदर अस्पताल में दिव्यांग जांच शिविर लगाया गया. जिसमें 14 प्रखंड से हड्डी के 75, ईएनटी के 35, एमआर के 12 और आंख के 42 दिव्यांग पहुंचे. दिव्यांगों को 10 से 15 दिन के अंदर दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Jan 9, 2021, 4:41 PM IST

गोपालगंज:सदर अस्पताल परिसर में दिव्यांगों की जांच के लिए एक दिवसीय जांच शिविर लगाया गया. इस शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 100 से ज्यादा दिव्यांगों की जांच की गई. जांच के बाद दिव्यांगों को 10 से 15 दिन के अंदर दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया जाएगा. जिससे वे सरकारी सुविधाओ का लाभ ले सकेंगे.

14 प्रखंडों से पहुंचे थे दिव्यांग
दरअसल, प्रत्येक माह की भांति इस माह भी सदर अस्पताल में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 14 प्रखंड से हड्डी के 75, ईएनटी के 35, एमआर के 12 और आंख के 42 दिव्यांग पहुंचे. सभी की जांच की गई. यह शिविर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिव्यांगों की जांच कर प्रमाण पत्र देने के लिए किया गया था.

शिविर में दिव्यांगता जांच करते डॉक्टर

ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर: कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरत रहे स्‍कूल प्रबंधन, छात्रों की उपस्थिति रही कम

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
शिविर में संबंधित रोगों के डॉक्टर मौजूद थे. डॉक्टरों की टीम बारीकी से लोगों की जांच की. हालांकि इस दौरान दिव्यांगों की भीड़ कोरोना पर भारी दिखी. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. अधिकांश लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details