गोपालगंज:सदर अस्पताल परिसर में दिव्यांगों की जांच के लिए एक दिवसीय जांच शिविर लगाया गया. इस शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 100 से ज्यादा दिव्यांगों की जांच की गई. जांच के बाद दिव्यांगों को 10 से 15 दिन के अंदर दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया जाएगा. जिससे वे सरकारी सुविधाओ का लाभ ले सकेंगे.
14 प्रखंडों से पहुंचे थे दिव्यांग
दरअसल, प्रत्येक माह की भांति इस माह भी सदर अस्पताल में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 14 प्रखंड से हड्डी के 75, ईएनटी के 35, एमआर के 12 और आंख के 42 दिव्यांग पहुंचे. सभी की जांच की गई. यह शिविर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिव्यांगों की जांच कर प्रमाण पत्र देने के लिए किया गया था.