बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: सैनिक स्कूल में ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन - गोपालगंज समाचार

गोपालगंज जिले में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्रों ने अपने-अपने विचारों का प्रस्तुत किया. वहीं कार्यक्रम के समापन में प्राचार्य ने कहा कि कठिन दिन वस्तुतः हमें नए कौशल के लिए विकास का भी अवसर उपलब्ध करवाता है.

online debate competition organized in sainik school
सैनिक स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Jul 22, 2020, 12:48 PM IST

गोपालगंज:जिले केसैनिक स्कूल में बुधवार को ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कोविड-19 के दौरान स्कूल की सारी गतिविधियां और पढ़ाई का कार्य ऑनलाइन किया जा रहा है. इसके तहत छात्रों के बौद्धिक विचारों को दिशा देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
जिले में स्थित सैनिक स्कूल में आज ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कोविड-19 संक्रमण के बीच बढ़ती विश्व स्वास्थ्य सेवाओं पर छात्रों ने अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत किया. इसके साथ ही सैन्य प्रसार बनाम राजनीति विषय पर भी छात्रों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए. यह वाद-विवाद कक्षा छह के छात्रों के लिए था. यह स्कूल की गतिविधियों में भागीदारी का प्रथम प्रयास था. इसके साथ ही छात्रों में विशेष उत्साह देखा गया.
आगे भी किया जाएगा प्रतियोगिता का आयोजन
इस प्रतियोगिता का आयोजन गूगल क्लास रूम के प्लेटफार्म से किया गया. कार्यक्रम के समापन में प्राचार्य ने कहा कि कठिन दिन वस्तुतः हमें नए कौशलों के लिए विकास का भी अवसर उपलब्ध करवाता है. सामान्य अवसरों के मुकाबले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पाठ सहगामी क्रियाओं में अधिक प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सकती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे और कार्यक्रम सैन्य छात्रों के लिए आयोजित किए जाएंगे, जिनमें हिंदी माध्यम से भी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details