गोपालगंज: वन स्टॉप महिला हेल्पलाइन केंद्र न्याय के लिए दर-दर भटकने वाली पीड़ित महिलाओं के लिए आशा का केंद्र बन गया है. यहां प्रति महीने करीब 25 से 30 घरेलू हिंसा, यौन शोषण समेत कई समस्याओं से पीड़ित महिलाएं न्याय की गुहार लगाने आती हैं. यहां इनकी समस्याओं का तुरंत ही निराकरण कर उन्हें नई जिंदगी दी जाती है. आज यह केंद्र उन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है जो महिला हर जगह से थक हार चुकी हैं.
2008 में हुई थी स्थापना
इस केंद्र की स्थापना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नारी शक्ति योजना के अंतर्गत 8 मई 2008 में किया था. उस समय से लेकर अब तक इस केंद्र में कुल 2,404 मामलों में से 2,314 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है. इसमें कुल 32 मामलों को कोर्ट में स्थानांतरित किया गया है.
महिलाओं को दी जाती हैं कई सुविधाएं
महिला हेल्पलाइन से स्थानांतरित मामलों में 14 मामलों का निष्पादन किया गया है. यहां न्याय के लिए पहुंचने वाली महिलाओं को न्याय मिल रहा है. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित इस केंद्र में महिलाओं को निशुल्क परामर्श, मनोवैज्ञानिक परामर्श, कानूनी सलाह के अलावे चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाती है.
FIR से लेकर कोर्ट के मामलों का निष्पादन
साथ ही यहां एफआईआर कराने से लेकर कोर्ट में चल रहे मामलों को सुलझाने समेत कई तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. इस केंद्र में तेजाब हमले से पीड़ित, रेप या छेड़खानी से पीड़ित, मेंटल डिस्टर्ब सहित हर उम्र की महिलाओं को आवश्यकतानुसार सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.
विभागीय आंकड़ें:
⦁ घरेलू हिंसा के1,279 मामलों में कुल 1,245 मामलों का निष्पादन
⦁ दहेज हत्या में एक मामला सामने आया है, जिसे निष्पादित किया जा चुका है.
⦁ दहेज प्रताड़ना में 548 मामलों में से 521 मामलों का निष्पादन
⦁ द्वितीय विवाह मामले में 35 में से 35 मामलों का निष्पादन
⦁ यौन शोषण के 23 मामलों में से 21 मामलों का निष्पादन
⦁ मानव व्यापार के एक मामले में से एक का निष्पादन
⦁ छेड़छाड़/कार्य स्थल पर उत्पीड़न के चार मामलों में से चारों का निष्पादन