बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Road Accident: दो बाइक की टक्कर में 1 व्यक्ति की मौत, 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया - गोपालगंज में दो बाइक की टक्कर

बिहार के गोपालगंज में दो मोटरसाइकिल की आमने सामने की भिड़ंत ( Bike Collision In Gopalganj) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. व्यक्ति के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. चारों बच्चों के भविष्य की चिंता पूरे गांव को सता रही है.

Gopalganj Road Accident
Gopalganj Road Accident

By

Published : Mar 9, 2023, 2:25 PM IST

गोपालगंज:जिलेके भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के पास दो मोटरसाइकिल के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक मोटरसाइकिल पर सवार 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं मृतक का जीजा बुरी तरह जख्मी हो गया है. स्थानीयों ने घायल को आनन-फानन में ट्रीटमेंट के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- Gopalganj News: होली में हिंसक झड़प, रंग गुलाल लगाने के विवाद में कई जख्मी

दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत:वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी चंद्रिका साह के 45 वर्षीय बेटा हीरालाल प्रसाद के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि हीरालाल प्रसाद अपने ससुराल भोरे थाना क्षेत्र के सबेया से अपने घर लौट रहे थे.

1 व्यक्ति की मौत, 1 जख्मी:इसी बीच वह जैसे ही कल्याणपुर गांव के पास पहुंचे वैसे ही एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने सामने से आकर उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. मोटरसाइकिल की आमने सामने की इस जोरदार टक्कर में हीरालाल प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार उसके जीजा छविला प्रसाद बुरी तरह से जख्मी हैं. छविला भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी हैं.

4 बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया: घायल छविला प्रसाद को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि मृतक के दो छोटे बेटे और दो बेटी है. घर का कमाने वाला वही था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details