बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक शख्स की मौत, 1 घायल - गोपालगंज लेटेस्ट न्यूज

गोपालगंज में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. इसी क्रम में जिले में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल बताया जा रहा है.

gopalganj
गोपालगंज

By

Published : Nov 4, 2020, 4:26 PM IST

गोपालगंज:नगर थाना क्षेत्र के यदोपुर गोपालगंज मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया. जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

भीषण सड़क हादसा
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के कररिया गांव निवासी हरेंद्र सिंह साइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे. चुनाव समाप्त कर लौट रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. इसके बाद मौके पर पहुंचे सदर बीडीओ पंकज शक्तिधर ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.
पूरा मामला

  • अनियंत्रित ट्रक ने दो लोगों को मारी टक्कर
  • नगर थाना क्षेत्र के यदोपुर गोपालगंज मुख्य मार्ग की घटना
  • भीषण सड़क हादसे में 1 की मौत दूसरे की हालत गंभीर
  • सदर अस्पताल में घायल को कराया गया भर्ती
  • घटना के बाद स्थानीय लोगों का भड़का गुस्सा
  • मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details