गोपालगंज:जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित मझवालिया गांव में बकरी के खेत में चरने को लेकर विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती करवाया गया. जहां से दो व्यक्तियों को डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
गोपालगंज: मामूली विवाद में धारदार हथियार से हमला कर शख्स की हत्या, 6 लोग घायल - One person killed in Gopalganj
बकरी के खेत चर जाने को लेकर हुई विवाद में मारपीट से एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि मुख्य हमलावर ने थाने में सरेंडर कर दिया. जबकि अन्य दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि मृतक की पहचान मझवालिया गांव निवासी संतोष कुमार राम के रूप में हुई है. बता दें कि संतोष कुमार राम की बकरी पड़ोसी के खेत में जाकर चरने लगी थी. इस पर पड़ोसी की ओर से काफी गाली गलौज किया गया. वहीं, गाली गलौज का विरोध करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसमें संतोष राम के पड़ोसी ने धारदार हथियार, लाठी और डंडे से उस पर हमला कर दिया. जिससे संतोष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. हालांकि मुख्य हमलावर कृष्णा राम ने खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. जबकि अन्य दो आरोपी मैनेजर राम और अर्जुन राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.