बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: शराब की होम डिलीवरी देने जा रहा युवक लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार - 7 सौ 43 बोतल विदेशी शराब

उचकागांव थाना प्रभारी ने बताया कि थाना अंतर्गत कुछ दिनों से शराब तस्करी की बात लगातार सामने आ रही थी.

शराब की होम डिलीवरी

By

Published : Nov 9, 2019, 3:16 PM IST

गोपालगंज:जिले के उचकागांव थाना अंतर्गत शामपुर लाइन बाजार के मुख्य रोड पर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने कार समेत उसके चालक को भी अपने गिरफ्त में लिया है.

शराब की होम डिलीवर करने जा रहा था
इस बाबत उचकागांव थाना के प्रभारी किरण शंकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार युवक की पहचान थाना अंतर्गत सुजीत कुमार, पिता बसंत चौधरी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि थाना अंतर्गत कुछ दिनों से शराब तस्करी की बात लगातार सामने आ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद एक टीम बनाकर आरोपी को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया.

गोपालगंज से शराब की बड़ी खेप बरामद

1 लाख लीटर शराब बरामद
थानाध्यक्ष ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान शराब की बड़ी खेप की तस्करी के बारे में सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने इलाके में जांच अभियान शुरू की, जांच के दौरान एक कार से 7 सौ 43 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया गया. उन्होंने कहा कि शराब को जब्त कर आरोपी तस्कर को जेल भेज दिया गया है.

शराब बंदी के हो चुके हैं 3 साल
गौरतलब है कि प्रदेश में शराबबंदी के 3 साल होने हैं. ऐसे में इस दौरान शायद ही कोई एक दिन ऐसा बीता हो जिसमें शराबबंदी कानून तोड़ने की बात नहीं हुई हो. सरकारी आंकड़े के तहत सूबे में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद अब तक कुल 1 लाख 16 हजार से भी ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. वहीं इस दौरान लगभग 2 लाख से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details