गोपालगंज में युवक से एक लाख की छिनतई गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले में (Crime In Gopalganj) इन दिनों अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. आलम ये है कि बैखौफ बदमाश लगातार एक के बाद एक लूट जैसी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के दरगाह मुहल्ले का है, जहां दिनदहाड़े एक बाइक सवार को निशाना बनाते हुए बदमाश एक लाख रुपये छीनकर फरार हो गये.
ये भी पढ़ें : Gopalangj Crime News : जमीन विवाद और पैसे के लेनदेन में मिठाई दुकानदार को मारी गोली
"पीड़ित युवक से बातचीत कर घटना की जानकारी ली गई है. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर तत्काल बदमाशों की गिरफ्तार के लिए निर्देश दिया हूं. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है."- स्वर्ण प्रभात, एसपी
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस: छिनतई की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर उसकी गिरफ्तारी में जुट गई है. पीड़ित युवक दरगाह मुहल्ले के निवासी एसएम हसनैन के बेटा अफाक अहमद बताया जाता है. पीड़ित युवक अफाक अहमद शहर के मौनिया चौक स्थित स्टेट बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर बैग में रख लिया और अपने घर के लिए रवाना हो गया.
बैंक से पीछा करने लगे बदमाश:दो बाइक सवार बदमाश बैंक से युवक के पीछे लग गये. जैसे युवक अपने घर के पास पहुंचा ही था कि उसके बैग को पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. इस घटना के बाद पीड़ित युवक नगर थाना पहुंचा और थानाध्यक्ष ललन कुमार लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई. प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई.
"घर में काम लगा हुआ है. बैंक से एक लाख रुपये निकालकर घर जा रहा था. दो बाइक सवार बदमाशों ने घर के समीप एक लाख रुपये छीन कर भाग गये. पुलिस में मामला दर्ज करा दिया हूं."-अफाक अहमद. पीड़ित