बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में सड़क हादसा, गन्ना लोड दो ट्रैक्टर में टक्कर, चालक की घटनास्थल पर मौत - Gopalganj News

बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसे में एक की मौत (One Died In Road Accident In Gopalganj) हो गई. घटना के बाद से घर में कोहराम मच गया है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat Bihar
Etv Bharat Bihar

By

Published : Jan 8, 2023, 10:10 PM IST

गोपालगंजः बिहार में इनदिनों लगातार सड़क हादसे (Accident In Gopalganj) में लोगों की जान जा रही है. गोपालगंज में गन्ना लोड ट्रैक्टर में टक्कर हो गई. जिसमें एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास NH-27 की है. बताया जा रहा है कि दो गन्ना लदे ट्रैक्टर आपस में टकरा गई. जिसमें एक गन्ना लदे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई. जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिधवलिया थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के ढेकहां रामपुर बाला टोला पिपरा गांव निवासी राम सुरत राम के बेटे भदई राम के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ेंःनरकटियागंज में SSB जवानों से भरे वाहन में ट्रक ने मारा धक्का, छह जवान अस्पताल में भर्ती

घर में मच कोहरामःघटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों ने बताया कि भदई राम पेशे से ट्रैक्टर के चालक था. रविवार को वह ट्रैक्टर पर गन्ना लोडकर सिधवलिया सुगर मिल में पेराई के लिए लेकर जा रहा था. तभी एक अन्य गन्ना लदा ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद से चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. जिसके नीचे दबकर भदई राम की मौत हो गई.

परिजनों ने की मुआवजे की मांगः घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सिधवलिया थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ हीं उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया. सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पहचान की. फिलहाल परिजनो में कोहराम मच गया है. रो रोकर बुरा हाल है. घर वालों ने कहा कि भकई कमाउ था, उसकी के कमाई से घर चलता था. हादसे में उसकी मौत के बाद घर में आर्थिक तंगी हो जाएगी. परिजनों ने मामले में मुआवजे की मांग की है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details