बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road accident in Gopalganj: बहन की डोली उठने के पहले उठ गई भाई की अर्थी, 5 मार्च को थी बहन की शादी - ईटीवी भारत न्यूज

Gopalganj News गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र बड़ा बढ़ेया गांव के पास ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान बतरदेह गांव निवासी स्व. विजुल प्रसाद के 17 वर्षीय बेटा धनंजय कुमार के रूप में की गई . बताया जाता है कि मृतक के घर पांच मार्च को बहन की शादी होने वाली थी. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज हादसे में युवक की मौत
गोपालगंज हादसे में युवक की मौत

By

Published : Mar 2, 2023, 8:32 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज शादी का सामान खरीदने जा रहे बाइक (Death in Gopalganj road accident) सवार एक किशोर की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना जिले के बरौली थाना क्षेत्र बड़ा बढ़ेया गांव के पास की है. मृतक की पहचान बतरदेह गांव निवासी स्व विजुल प्रसाद के 17 वर्षीय बेटे धन्नजय कुमार के रूप में की गई. मृतक की बहन की शादी 5 मार्च को होने वाली थी. जिस घर मे शादी की रस्म अदा की जा रही थी. लोग खुशियां मना रहे थे. उस घर मे अब चीख पुकार गूंज रही है.

ये भी पढ़ें : Gopalganj crime news : कोढ़ा गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक और नकद बरामद

शादी का समान खरीदने जा रहा था युवक:घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह मठिया टोला गांव निवासी धन्नजय कुमार मोटरसाइकिल से मां नैना देवी और चाची रिंकू देवी के साथ शादी का समान खरीदने जा रहा था.

बाइक ट्रक में फंस गई: बाइक सवार अपनी मां और चाची को बैठा कर जा रहा था. तभी एक अनियंत्रित ट्रक ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोटरसाइकिल ट्रक के चपेट में आ गया. जिससे मोटरसाइकिल ट्रक के पहिया में फंस गया. इस हादसे में किशोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी मां और चाची को मामूली चोट आई.

"सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम को लिए सदर अस्पताल भेज दिया है."- गोपालगंज पुलिस

ट्रक चालक मौके से फरार:इस हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश करने लगा. पहिए में बाइक फंस जाने के कारण वह बहुत दूर तक नहीं भाग सका. मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया. इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. आग फैलने के पहले ही उसपर काबू पा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details