बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: वज्रपात से एक की मौत, परिवार के दो लोग झुलसे - bihar news

गंगासरण अपने परिजनों के साथ गांव में मवेशी चराने गए थे. तभी अचानक तेज आंधी आयी और बिजली गरजने लगी. लोग इससे बचने के लिए पेड़ के नीचे छिप गए. इस दौरान जोरदार ठनका गिरने के कारण वहां मौजूद तीनों लोग झुलस गए.

मृतक

By

Published : Jun 11, 2019, 12:51 PM IST

गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित बरनैया गांव मे वज्रपात से तीन लोग झुलस गए. इस घटना में एक की मौत हो गई. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. घर में मातम का माहौल छाया हुआ है.

ठनका गिरने से तीन लोग झुलसे

बताया जा रहा है कि गंगासरण अपने परिजनों के साथ गांव में मवेशी चराने गए थे. तभी अचानक तेज आंधी आयी और बिजली गरजने लगी. लोग इससे बचने के लिए पेड़ के नीचे छिप गए. इस दौरान हुए वज्रपात के कारण वहां मौजूद तीनों लोग झुलस गए. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. बाकि दो लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

भागने के क्रम में हुई मौत
पीड़ित योगेन्द्र ने बताया कि सभी अपने चाचा और भतीजा के साथ मवेशी चराने गया था. तभी तेज बारिश होने लगी. देखते ही देखते बिजली गरजने लगी. बारिश से बचने के लिए वे पेड़ के पीछे छिप गए. इसी बीच दूसरे पेड़ के पीछे उनके चाचा और उनका भतीजा छिप गया. लेकिन, तेज बारिश के आने से वे डर गए और भागने की कोशिश करने लगे. इसी क्रम में वज्रपात से वे पूरी तरह झुलस गए.

दो की हालत में सुधार
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन नंदकिशोर सिंह ने कहा कि वज्रपात से झुलसे तीन लोग अस्पताल में भर्ती हुए थे. जिसमें एक की मौत हो गई. बाकि दो लोगों का इलाज अभी चल रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की सुध ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों के हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details