गोपालगंजः जिले में एक वृद्ध को ठोकर लगने से नाराज ग्रामीणों ने बाइक सवार युवकों की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें एक युवक की अस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. घायल का इलाज गोरखपुर अस्पताल में चल रहा है. मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवां के पास का है.
वृद्ध को ठोकर लगने से नाराज ग्रामीणों ने बाइक सवार युवकों को जमकर पीटा, 1 की मौत, दूसरा गंभीर - बलुवान सागर गांव
दोनों युवक कुचायकोट दवा लेने जा रहे थे. तभी उनकी बाइक से एक वृद्ध को ठोकर लग गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी.
दवा लेने जा रहे थे युवक
दोनों बाइक सवार युवकों की पहचान विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के बलुवान सागर गांव निवासी 24 साल के अनुप गिरी और 23 साल के ब्रजेश यती के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों युवक कुचायकोट दवा लेने जा रहे थे. तभी उनकी बाइक से एक वृद्ध को ठोकर लग गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने कुचायकोट थाना में घटना स्थल के आसपास के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं.