बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में नाव हादसाः एक महिला की डूबने से हुई मौत

गोपालगंज में एक बड़ा नाव हादसा हो गया है. गंडक नदी में नाव पलट गई है. नाव पर सवार पांच लोग नदी में गिर पड़े. चार को सुरक्षित निकाला गया और एक की मौत हो गई है.

नाव हादसा
नाव हादसा

By

Published : Oct 25, 2021, 8:44 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 10:22 PM IST

गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गंडक नदी में सोमवार को बड़ा नाव हादसा (Boat Accident) हो गया. नाव में सवार एक ही परिवार के 5 लोगों के नदी में डूबने की सूचना है. स्थानीय ग्रामीणों ने डूबते हुए 4 लोगों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया है. एक महिला की डूब कर मौत हो गई है. जादोपुर के बरईपट्टी गांव के समीप गंडक नदी का यह मामला है.

यह भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण में बड़ा नाव हादसा, 3 लापता.. एक बच्ची का शव बरामद

बता दें कि जिले के यादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव के समीप सोमवार की देर शाम नाव हादसा हो गया. हादसे के दौरान नाव में पांच लोगों के सवार होने की बात बताई जा रही है. इस नाव हादसा में एक महिला लापता है. जबकि अन्य चार लोगों को बाहर निकाला गया.

दरअसल, घटना के सन्दर्भ में बताया जा रहा है कि यादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव के पास उस वक्त हादसा हो गया. जब नाव पर सवार पांच लोग बेतिया से नाव पर सवार होकर नदी के रास्ते गोपालगंज आ रहे थे. नाव जैसे ही बरईपट्टी के पास पहुंची, वैसे ही नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई. जिसमें सवार पांच लोग डूबने लगे.

चार लोगों ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचायी. इस घटना में बरईपट्टी हरीजन टोली गांव निवासी मुकेश किमर की पत्नी सालू देवी लापता बताई जा रही है. लापता महिला बेतिया स्थित अपने ससुराल से मायके आ रही थी. उसी दौरान नाव अनियंत्रित होकर गंडक नदी में पलट गई. जिसमें सालू देवी, थाना यादोपुर लापता बताई जा रही है. फिलहाल महिला के पति व बच्चे को ग्रामीणों के मदद से बचा लिया गया है. फिलहाल स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें-मधेपुरा में हादसा: मंझधार में पलटी नाव, ऐसे बची 13 लोगों की जान

Last Updated : Oct 25, 2021, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details