बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई को लेकर राजद युवा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन - गोपालगंज समाचार

बढ़ती महंगाई, भ्रष्‍टाचार समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर राजद युवा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन देखने को मिला. युवा राजद के जिलाध्यक्ष ने कहा, बढ़ते बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, कमरतोड़ महंगाई, भ्रष्‍टाचार, स्वास्थ्य शिक्षा, संविदाकर्मियों और शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति जैसे जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर राज्य सरकार गम्भीर नहीं है.

patna
राजद युवा का एक दिवसीय धरना

By

Published : Mar 15, 2021, 2:44 PM IST

गोपालगंज:शहर के अम्बेडकर चौक के पास राजद युवा ने बढ़ती महंगाई, भ्रष्‍टाचार समेत विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान धरना पर बैठे नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नाराजगी जाहिर की.

ये भी पढ़ें..पटना: बैंकों के निजीकरण के विरोध में आज से दो दिवसीय हड़ताल शुरू


कई मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन
दरअसल, जिला युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना के माध्यम से युवा राजद के जिलाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि सूबे में बढ़ते बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, कमरतोड़ महंगाई, भ्र्ष्टाचार, स्वास्थ्य शिक्षा, संविदाकर्मियों और शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति जैसे जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर राज्य सरकार गम्भीर नहीं है. जिसके कारण बिहार में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्‍टाचार, अपराध चरम पर है.

ये भी पढ़ें..मौत के 31 साल बाद वसीयत पर अमल, मामला न्याय प्रणाली की नाकामी : बॉम्बे हाईकोर्ट

शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट
वहीं, राज्य की स्वास्थ्य शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. शिक्षा के अभाव में राज्य की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. इसलिए शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति अविलंब की जाए, जिससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 19 लाख नौकरी देने की घोषणा की गई थी लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी किसी को नौकरी नहीं मिल पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details