गोपालगंजः जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर चौक के पास शनिवार को विपक्षी पार्टियों की ओर से एक दिवसीय राज्यव्यापी धरना आयोजित की गई. इस दौरान विभिन्न पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. धरना पर बैठे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
विपक्षी पार्टियों ने दिया NRC- CAA के खिलाफ एक दिवसीय धरना - काला कानून
यहां नेताओं ने कहा कि नागरिकता संसोधन कानून के जरिये देश के हिंदू और मुस्लिम को बांटने का कार्य किया जा रहा है.
विपक्षी पार्टियों की ओर से एक दिवसीय धरना
जाप के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पारित कानून का आज पूरे देश में विरोध हो रहा है. केंद्र सरकार की ओर से इस कानून को देश की जनता पर जबरन थोपा गया कानून है. इसको लेकर जाप, रालोसपा, सीपीआई और सीपीएम समेत विभिन्न विपक्षी पार्टियों की ओर से आज एक दिवसीय धरना दिया गया है, ताकि कानून को सरकार वापस ले.
एनआरसी और सीएए का विरोध
इस दौरान विजय प्रताप सिंह ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद जवानों को आज तक कोई सुविधा नहीं मिली. लेकिन सरकार काला कानून लाकर देश की जनता का ध्यान भटका रही है.