बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: एकदिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, कई योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी - One day farmer training program organized

जिलाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कई सुझाव दिए. साथ ही किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभों के लिए जागरूक किया.

gopalganj

By

Published : Nov 9, 2019, 3:30 AM IST

Updated : Nov 9, 2019, 3:39 AM IST

गोपालगंज:जिले केकृषि विभाग परिसर में किसानों के लिए एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अजीज अहमद ने किया.

जानकारी देते जिलाधिकारी

किसानों को किया गया जागरूक
किसानों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें कई सुझाव दिए. साथ ही किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया. जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि कई किसान ऐसे हैं जिन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं है. इससे वे सरकारी सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं. ऐसे किसानों को जगरूक करने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. उन्हें किसानों को सम्पूर्ण योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश के साथ ही सरकारी सुविधाएं भी प्रदान करने को कहा गया है.

किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

फसल क्षतिपूर्ति योजना के तहत लें सरकारी सहायता
जिलाधिकारी ने जिले के किसानों के लिए कहा कि कई किसानों को जानकारी के अभाव में फसल क्षतिपूर्ति योजना के तहत सरकारी सहायता व सुविधा नहीं मिल पाती है. ऐसी स्थिति में अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वे किसानों को आवेदन करवाकर जल्द-से-जल्द लाभ की राशी पहुंचाए. साथ ही उन्होंने किसानों को समय के अनुरूप काम करने को कहा. वे बोले कि किसानों को श्री विधि और मॉडर्न पद्धति अपनाकर खेती करनी चाहिए ताकि अधिक मुनाफा कमा सकें. किसानों द्वारा खेत में फसलों के बचे हुए अवशेष को जलाने से मना किया और कहा कि इससे खेत के साथ प्रकृति को भी नुकसान पहुंचता है. इसलिए इससे बचना चाहिए. वहीं, इस एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कृषि पदाधिकारी समेत कई अधिकारी और किसान मौजूद रहे.

एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
Last Updated : Nov 9, 2019, 3:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details