बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में होनी थी एक करोड़ की शराब की डिलेवरी, गोपालगंज में जब्त - one crore worth liquor recovered in gopalganj

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर नियमित वाहनों तलाशी की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक को चेक किया जिसमें सड़ी हुई आलू के नीचे अंग्रेजी शराब बरामद की गई. पुलिस ने शराब तस्कर ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Nov 26, 2019, 7:22 PM IST

गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग ने वाहन जांच के दौरान आलू के में छिपाकर ले जा रहे एक करोड़ की शराब बरामद की है. साथ ही पुलिस ने एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि कई गाड़ियों की तलाशी में करीब हजार कार्टन शराब बरामद की गई है.

इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर नियमित वाहनों तलाशी की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोककर चेक किया जिसमें सड़ी हुई आलू के नीचे अंग्रेजी शराब रखी हुई थी. जिसे पुलिस ने बरामद किया साथ ही पुलिस ने शराब तस्कर ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर गुरदासपुर का रहने वाला ओंकार सिंह बताया जाता है. उसने पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा से शराब मुजफ्फरपुर ले जा रहा था.

करोड़ों की शराब बरामद

भारी मात्रा में शराब की बरामदगी
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बरामद शराब के बारे में बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक के अलावे एक बड़ा ट्रैक्टर के टेलर और एक कार की तलाशी में भी भारी मात्रा में शराब की बरामद की. इस दौरान ट्रैक्टर और कार ड्राइवर भागने में सफल रहा. जिसकी तालश जारी है.

गिरफ्तार शराब तस्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details