गोपालगंज:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पूर्ण रूप से लागू है. होली पर्व को देखते हुए तस्कर लगातार शराब की तस्करी में जुटे हुए हैं. वहीं उत्पाद विभाग की टीम उन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके मंसूबों पर पानी फेरती दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक बोलेरो से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: बेतिया बाजार में सादे लिबास में तैनात पुलिस ने 2 शराब तस्करों को यूं दबोचा
गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई: उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक तस्कर बोलेरो में भारी मात्रा में शराब लेकर यूपी से बिहार आ रहा है. इसी सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने कटेया थाना क्षेत्र के समउर रोड पर छापेमारी करते हुए बोलेरो सवार तस्कर को रुकने का इशारा किया, लेकिन तस्कर टीम को चकमा देकर भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया. इस दौरान तस्करों ने कई बार उत्पाद विभाग की टीम की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की. बावजूद टीम शराब तस्कर का पीछा करती रही.