गोपालगंज:बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. इसको लेकर डीएम अरशद अजीज व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने शनिवार को संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता आयोजित की.
चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक डीएम ने दी चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी
वहीं, पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अधिसूचना के पश्चात् जिले की सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निवार्ची पदाधिकारियों द्वारा प्रपत्र-1 में निर्वाचन का अधिसूचना जारी कर दिया गया है और उसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का कार्य प्रारंभ हो गया है. उन्होंने बताया कि निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में अभ्यर्थी के अलावे केवल दो व्यक्ति एक साथ प्रवेश कर सकेंगे और प्रचार के लिए अधिकतम 5 वाहनों का काफिला होगा. एक काफिला के गुजरने के आधे घंटे के बाद दूसरे काफिला को गुजरने की अनुमति होगी.
मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध होंगी सभी सुविधाएं
डीएम ने बताया कि मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों के लिए ग्लब्स, मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई कीट उपलब्ध रहेगी. डीएम ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में अभ्यार्थी द्वारा फौजदारी मुकदमा का विवरण का प्रथम प्रकाशन अभ्यर्थिता वापसी के 4 दिन के अंदर, द्वितीय प्रकाशन 5 वें से 8 वें दिन के अंदर तथा तृतीय प्रकाशन मतदान प्रारंभ होने से 48 घंटे पहले कराया जाएगा और विहित प्रपत्र में उसकी सूचना निर्वाची पदाधिकारी को दी जाएगी.
आदर्श आचार संहिता से संबंधित शिकायतें C-VIGIL APP कर सकते है दर्ज
डीएम अरशद अजीज ने बताया कि आदर्श आचार संहिता से संबंधित शिकायतों को दायर करने के लिए आम जनता भी "C-VIGIL APP" का उपयोग कर सकती हैं. शिकायत मिलने के 100 मिनट में जांच कर सही पाए जाने पर कार्यवाई की जाएगी. शिकायतकर्ता कि शिक़ायत गोपनीय रखी जायेगी. उन्होंने बताया कि कोविड को देखते हुए 80 वर्ष तक या उससे ऊपर के लोगों को उनकी सहमति से बैलट पेपर से हमारे कर्मी उनके घर जाकर मतदान करायेंगे.
चुनाव को लेकर पुलिस चला रही अभियान
वहीं, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि 482 अतिसंवेदनशील जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां भय मुक्त मतदान हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इसके के तहत अभी तक 24 हथियारों और 50 राउंड गोली जब्त किया गया है, तथा विभिन्न मामलों में 800 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि C.P.M.F. के द्वारा जिले में गहन रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत 46 हजार लीटर शराब बरामद और 200 वाहन जब्त किये गये हैं उन्होंने बताया कि अभी तक 800 से अधिक शराब माफियों समेत विभिन्न कांडों में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 6 कंपनी फोर्स को तैनात किया गया है.