गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज में जमीन विवाद में मारपीट में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवा गांव की है, जहां दस मई की सुबह जमीन पर जबरन कब्जा करने का विरोध करने पर बदमाशों ने वृद्ध महिला की पिटाई की थी. पिटाई से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट करा शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतका की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौआ गांव निवासी जद्दू सहनी के 60 वर्षीय अनवतिया देवी के रूप में की गई.
यह भी पढ़ेंःNalanda News: जेल में इंजीनियर के छात्र की मौत, आम चोरी के आरोप में पुलिस ने भेजा था जेल
10 मई को हुई थी मारपीटः घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पिछले 10 मई को सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवा गांव निवासी जद्दू सहनी और उसके ही पटीदारों के बीच विवाद उत्पन्न हो गई. उत्पन्न हुए विवाद के बाद आरोप है कि दस तारीख की रात आरोपियों ने पिता पुत्र समेत चार लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इसके बाद फिर से आरोपी घर में घुस कर वृद्ध महिला समेत घर के अन्य लोगों की पिटाई कर दी. इस दौरान आरोपियों ने वृद्ध महिला के साथ मारपीट की थी. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके बाद छानबीन में जुट गई है.
"10 मई को मारपीट हुई थी. जिसमें चार लोग घायल हुए थे. मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी. हमलोग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपी ने घर में घुसकर मारपीट की गई है."-मृतक का बेटा