गोपालगंजःमीरगंज थाने (Mirganj Police Station) के खैरटवा चौक के पास चुनावी रंजिश में बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली (shot The Old Man) मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली के आवाज सुनकर जब आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-सास से झगड़ा हुआ तो बहू ने दो बच्चों को छत से फेंककर मार डाला, खुद भी फंदे से झूली
बताया जाता है कि घटना को बदमाशों ने उस वक्त अंजाम दिया जब बुजुर्ग खाना खाकर पान की गुमटी के पास सो रहे थे. मृतक मिरगंज थाना क्षेत्र के तरउ चक गांव निवासी स्व बाबु नंद सिंह के 60 वर्षीय पुत्र सुभाष सिंह हैं. जो खैरटिया बाजार पर एक गुमटी में पान बेचा करते थे. रोज की तरह घर से खाना खाकर पान की गुमटी के पास ही सोए थे, इसी दौरान अहले सुबह अज्ञात बदमाशों ने उसे सोई अवस्था में उन्हें गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.