बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, वारदात से इलाके में सनसनी - गोपालगंज में गोली मारकर हत्या

गोपालगंज में चुनावी रंजिश में एक 60 वर्षीय पान दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर पुलिस आगे की तफ्तीश में जुटी है.

गोली मारकर हत्या
गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 12, 2021, 9:15 AM IST

Updated : Nov 12, 2021, 12:00 PM IST

गोपालगंजःमीरगंज थाने (Mirganj Police Station) के खैरटवा चौक के पास चुनावी रंजिश में बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली (shot The Old Man) मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली के आवाज सुनकर जब आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-सास से झगड़ा हुआ तो बहू ने दो बच्चों को छत से फेंककर मार डाला, खुद भी फंदे से झूली

बताया जाता है कि घटना को बदमाशों ने उस वक्त अंजाम दिया जब बुजुर्ग खाना खाकर पान की गुमटी के पास सो रहे थे. मृतक मिरगंज थाना क्षेत्र के तरउ चक गांव निवासी स्व बाबु नंद सिंह के 60 वर्षीय पुत्र सुभाष सिंह हैं. जो खैरटिया बाजार पर एक गुमटी में पान बेचा करते थे. रोज की तरह घर से खाना खाकर पान की गुमटी के पास ही सोए थे, इसी दौरान अहले सुबह अज्ञात बदमाशों ने उसे सोई अवस्था में उन्हें गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

देखें वीडियो

गोली चलने के आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बता दें कि मृतक की पांच बेटियां है और एक भी बेटा नहीं है. पांच बेटियों में चार की शादी हो चुकी है. एक बेटी की शादी करनी बाकी थी.

इस संदर्भ में मीरगंज थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि चुनावी रंजिश में ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक बड़ बोले में चुनाव के संदर्भ में कुछ कहा था जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस 3 लोगों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बाजार से लौटते समय अधेड़ की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप

Last Updated : Nov 12, 2021, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details