बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व के विवाद में वृद्ध को पीटकर मार डाला, आधा दर्जन लोग भी जख्मी - crime in gopalganj

पूर्व के विवाद को लेकर गोपालगंज में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इसमें एक वृद्ध की पीटकर हत्या कर दी गई है. आधा दर्जन लोग इसमें घायल हुए हैं.

patna
पूर्व के विवाद में वृद्ध को पिट-पिट मार डाला

By

Published : May 10, 2021, 2:24 PM IST

गोपालगंजःजिले के यादोपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के ख्वाजोपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीटहुई है. इसमें एक वृद्ध व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है पूर्व के किसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मीहुए हैं.

इसे भी पढ़ेंःगोपालगंजः खाना खाने के विवाद को लेकर शादी में अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, 3 घायल

मारपीट में गयी वृद्ध की जान
इस घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व में बच्चों के किसी मामले को लेकर विवाद था. वही मामला आगे बढ़ गया. जिसके बाद दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. इस मारपीट की भेंट एक वृद्ध व्यक्ति चढ़ गया. धारदार हथियार व लाठी डंडे से हमला कर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. इस मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं.

इस घटना में स्वामी नाथ महतो, रामाधार महतो, गोविंदा महतो समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details