गोपालगंज: संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन काफी सतर्क है. इसको लेकर गुरुवार को अधिकारियों की एक टीम ने एनडीआरफ के बोट से सारण तटबन्ध और गंडक के जलस्तर का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने निचले इलाके में रहने वाले लोगों को उंचे स्थान पर जाने की सलाह दी.
गोपालगंज: अधिकारियों ने किया सारण तटबंध और गंडक के जलस्तर का निरीक्षण - सारण तटबंध और गंडक के जलस्तर का निरीक्षक
गुरुवार को अधिकारियों की एक टीम ने एनडीआरफ के बोट से गंडक के जलस्तर का निरीक्षण किया. वहीं अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ के पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
बता दें कि गोपालगंज बाढ़ प्रभावित जिला माना जाता है. बाढ़ की विभीषिका से कई गांव के लोग बेघर हो चुके हैं. वहीं नेपाल के तराई इलाके में हो रही बारिश के कारण गंडक की जलस्तर बढ़ने लगा है. इसको देखते हुए डिप्टी कलक्टर पिंकी कुमारी, सदर बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर और सीओ विजय कुमार ने एनडीआरफ की टीम के साथ बोट के माध्यम से गंडक के जलस्तर और सारण तटबन्ध का निरीक्षण किया.
बाढ़ के पूर्व की तैयारियां पूरी
इस दौरान बोट के माध्यम से अधिकारियों ने कई किलोमीटर तक गंडक नदी के किनारे बसे गांव के लोगों को उंचे स्थान पर चले जाने की सलाह दी. इस दौरान डिप्टी कलक्टर पिंकी कुमारी और सदर सीओ विजय कुमार ने कहा कि संभावित बाढ़ को देखते हुए नदी का जलस्तर और सारण तटबंध की निरीक्षण किया गया है. कुछ जगह कटाव हों रहे है. वहीं उन्होंने बताया कि बाढ़ के पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.