बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज के धार्मिक मेले में बार बालाओं का अश्लील डांस, खुलेआम लहराये गए हथियार - Instructions to file an FIR against the organizer of the fair

महावीरी मेले में बार बालाओं के साथ अश्लील डांस पर डीएम के प्रतिबंध के बावजूद आयोजक डांस पर रोक नहीं लगा रहे हैं. वहीं, अब अश्लील आर्केस्ट्रा की धुन पर हथियार भी लहराने का मामले सामने आया है.

धार्मिक मेले में बार बालाओं की अश्लील डांस

By

Published : Sep 9, 2019, 3:41 PM IST

गोपालगंज: सासामुसा महावीरी मेले का एक वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहा है. वीडियो में आर्केस्ट्रा की धुन पर एक युवक बार बालाओं के साथ खुलेआम अपने हाथों में रायफल लेकर डांस करते हुए दिख रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

गोपालगंज के धार्मिक मेले में बार बालाओं का अश्लील डांस

महावीरी मेले में बार बालाओं के अश्लील डांस पर डीएम के प्रतिबंध के बावजूद आयोजक डांस पर रोक नहीं लगा रहे हैं. वहीं अब अश्लील आर्केस्ट्रा की धुन पर हथियार भी लहराने का मामले सामने आया है. कुचायकोट के सासामुसा बाजार में बीती रात महावीरी मेले का आयोजन किया गया था. इस मेले में नियमों को ताक पर रखकर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया.

बार बालाओं के साथ हाथों में रायफल लेकर डांस करता युवक

डीएम ने लगाया था प्रतिबंध
बता दें कि डीएम के आदेश के बाद महावीरी मेले में किसी भी तरह के डीजे और आर्केस्ट्रा के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. साथ ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई और मेला आयोजक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश है. लेकिन, प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम डीएम के आदेशों की अवहेलना कर आयोजकों ने महावीरी मेले में जमकर अश्लील डांस करवाया और हथियार लहराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details