गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले केमांझा प्रखंड के भैसही गांव में महावीरी अखाड़ा जुलूस (Mahaviri Akhara Juluce in Gopalganj) के दौरान भोजपुरी गानों के धुन पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाये. डीजे पर भोजपुरी की मशहूर डांसरों ने अश्लील गीतों पर जमकर लोगों का मनोरंजन किया. भक्ति में अश्लीलता का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में बार बालाओं का अश्लील डांस, रातभर चली गोलियां, देखें VIDEO
धार्मिक जुलूस में अश्लील डांस: दरअसल, जिले के विभिन्न प्रखंडों से निकलने वाला एक माह का पारंपरिक महाबीरी अखाड़ा जुलूस में इन दिनों जमकर अश्लीलता परोसी जा रही है. प्रशासन द्वारा डीजे की धुन पर बार-बालाओं के डांस पर प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद इसके प्रशासन से बेखौफ लोगों द्वारा महाबीरी अखाड़ा जुलूस में नियम कानून को ताक पर रख कर जुलूस में डीजे पर अश्लील डांस कराई जा रही है.
मांझा प्रखंड में अश्लील गाना पर लगे ठुमके: ताजा मामला मांझा प्रखंड के भैसही गांव का है. जहां रविवार को महावीरी अखाड़ा जुलूस में भगवान श्रीराम के भक्त हनुमान की नगर भ्रमण कराया जा रहा था, लेकिन इस दौरान भागवान हनुमान की जयकारे लगाने के बदले डांसरों से सजी इस महफिल ने धार्मिक कार्यक्रमों में अश्लीलता परोसकर शर्मसार कर दिया है.
आयोजकों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को मंच बनाया गया था, जिसके चारो तरफ रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया और लाउड स्पीकर और डीजे साउंड बॉक्स भी लगाए गए. इस मंच पर डांसरों ने अश्लील गीतों पर ठुमके लगाते हुए नजर आई. बताया जाता है कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भैसही गांव में 2 अखाड़ा समितियों के द्वारा महावीरी अखाड़ा का जुलूस निकाला गया और पूरे नगर को हनुमान जी का भ्रमण कराया गया.
एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश: जुलूस में भारी संख्या में पुलिस बल और कार्यकारी भी तैनात किए गए थे. बावजूद इसके बार बालाओं के अश्लील ठुमके लगे. बहरहाल, महावीरी अखाड़ा मेला में अश्लील डांस कराने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं और पुलिस भी एफआईआर दर्ज कर करवाई कर चुकी है. बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर डीजे को जब्त करने और आयोजकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में मुखिया जी का बुढ़ापे में बार बाला के साथ रंगीन डांस, भरी महफिल में मर्यादा किया तार-तार